सलमान खान का एक समय ऐसा आया था जब उनके करियर की सूंई लगातार नीचे की तरफ जा रही थी। उस समय उनकी एक फ़िल्म ने उस सूंई का रूख आसमान की तरफ कर दिया था। वह जिसने सलमान खान के करियर को दौबारा से एक राह दिखाई वो सुपर हिट फ़िल्म तेरे नाम थी। तेरे नाम में सलमान खान ने राधे नामक एक प्रेमी का किरदार निभाया था। इसी राधे नाम के टाइटल से सलमान खान की नई फ़िल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। राधे का पिछली साल दर्शकों ने खूब इंतजार किया लेकिन कोविड के कारण राधे रिलीज नहीं हो सकी। इस साल भी राधे से पहले दर्शकों को राधे-श्याम देखने का अवसर मिल सकता है।
‘राधे-श्याम’
राधे-श्याम प्रभास की आने वाली फ़िल्म है जिसका दर्शक बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। फ़िल्म निर्माताओं ने एक छोटा सा टीजर रिलीज भी कर दिया है। बाहुबली के बलशाली प्रभास फ़िल्म में एक रॉमांटिक लवर के पोज में नज़र आते हैं।
इसी आने वाली 14 फरवरी यानी जब दुनिया भर के प्रेमी प्रेम दिवस मना रहे होंगे तब फ़िल्म निर्माता राधे श्याम का टीजर रिलीज करेंगे। फ़िल्म की रिलीज तारीख अभी तय नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।
PRABHAS – POOJA HEGDE… Team #RadheShyam to unveil a glimpse on 14 Feb 2021 … Stars #Prabhas and #PoojaHegde… Directed by Radha Krishna Kumar… Produced by Bhushan Kumar, Vamsi and Pramod. #Prabhas20 #RadheShyamPreTeaser pic.twitter.com/EPuPlG9s79
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2021
फ़िल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगडे़े होंगी। इनके अलावा सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा भी मुख़्य भूमिकाओं में नज़र आयेंगे। फ़िल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है तो टी सीरीज के बैनर तले फ़िल्म का निर्माण हुआ है।
‘राधे’
सलमान खान फ़िल्म राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई से एक बार फिर से सुर्खियों में है। सलमान खान की इस फ़िल्म का लोगों में इतनी बेसब्री से इंतजार है। इस फ़िल्म का इतना क्रेज है कि उनके चाहने वालों ने सलमान खान से फ़िल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज करने की गुहार लगायी है। सलमान खान ने भी दर्शकों को दिलासा दी है कि वो अपनी फ़िल्म राधे को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे।
फ़िल्म निर्माताओं ने इसी साल ईद पर फ़िल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। निर्माताओं ने आने वाले माह मार्च में फ़िल्म का टीजर रिलीज करने का फैसला किया है। टीजर के बारे में जानकारी देते हुआ बताया है कि टीजर एक मिनट से भी कम का होगा। हालांकि टीजर आने के बाद जल्द ही फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जायेगा।
फ़िल्म राधे का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। प्रभु देवा सलमान खान के साथ वांटेड, वांटेड2 और दबंग3, बना चुके हैं। फ़िल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी होंगी। इसके अलावा फ़िल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म को आने वाली ईद पर रिलीज किया जायेगा।