यह साल फ़िल्मों और सिनेमा घरों के लिए वैसे तो बहुत ज़्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यह साल वैसे तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस साल लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे रहे जिन्होंने बहुत ही तेजी से लोगों के बीच अपनी पकड़ बनायी और लोगों के मनोरंजन के टेस्ट को ही बदल कर रख दिया।
यह पूरा का पूरा साल लोकडाऊन में निकल गया। मनोरंजन के नाम पर जो भी कुछ था सभी कुछ पुराना था। ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म की पहुंच उन जगहों तक पहुंच गई जहां जाने में अभी उसे कई साल लगने वाले थे। अब अगर सब कुछ नॉर्मल भी हो जाता है तो आने वाला समय ही तय करेगा कि ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व का सिनेमाघरों में पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
भारत में कई सालों से वेबसीरीज दिख रही हैं। फ़िल्म के लिए दिए जाने वाले पुरूष्कारों में लेकिन इन्हें शामिल नहीं किया गया था। इस साल ओटीटी के लिए भी फ़िल्म फेयर अवार्ड दिए जाने लगे हैं। इस साल से शुरू हुए वेब फ़िल्म फेयर अवार्ड में किसको कौन से अवार्ड से नवाज़ा गया। जानने के लिए देखें।
सर्वश्रेष्ठ सीरीज
पाताल लोक
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (सीरीज)
अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय (पाताल लोक)
सर्वश्रेष्ठ सीरीज (क्रिटीक)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (क्रिटीक)
कृष्णा डीके और राज निदिमोरु (द फैमिली मैन)
ड्रामा सीरीज़ (पुरुष) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
ड्रामा सीरीज़ (महिला) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
ड्रामा सीरीज़ (क्रिटिक्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन)
ड्रामा सीरीज़ (क्रिटिक्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
प्रियामणि (द फैमिली मैन)
ड्रामा सीरीज़ (पुरुष) में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
अमित साध (ब्रीद: इन टू दा शेडो)
ड्रामा सीरीज़ (महिला) में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
सर्वश्रेष्ठ ओरीजनल कहानी (सीरीज)
सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता और गुणजीत चोपड़ा (पाताल लोक)
सर्वश्रेष्ठ संवाद
सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके (द फैमिली मैन)
सर्वश्रेष्ठ हास्य (सीरीज / विशेष)
हास्य सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)
जितेंद्र कुमार (पंचायत)
हास्य सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला)
मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 3)
हास्य सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटीक)
ध्रुव सहगल (लिटिल थिग्स सीजन 3)
हास्य सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटीक)
सुमुखी सुरेश (पुष्पावल्ली सीजन 2)
हास्य सीरीज (पुरुष) सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
रघुबीर यादव (पंचायत)
हास्य सीरीज (महिला) सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
नीना गुप्ता (पंचायत)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (वेब मूल)
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल (सीरीज़ / स्पेशल)
टाइम्स म्यूजिक