साल 2020 सारी दुनिया के लिए मुश्किलों भरा रहा है। इस साल का आखिरी महीना दस्तक दे चुका है। यह साल 2020 कुछ दिन के बाद इतिहास हो जायेगा। कुछ फ़िल्में जो इस साल रिलीज होनी थीं लेकिन वो अब अगले साल में रिलीज होंगी। इस साल के आखिरी महीने में आल्ट बालाजी पर रिलीज होने वाली सीरीज हैं।
‘बेबाकी’
इस साल के आखिरी महीने में आल्ट बालाजी ने इसी साल आयी उसकी रॉमेंटिक सीरीज बेबाकी का पार्ट 2 दिखाने का फैंसला किया है। यह पारिवारिक ड्रामें के साथ ही एक प्यारी सी लव स्टोरी भी है।
कलाकार: कुशाल टंडन, करण जोतवानी, शिवज्योति राजपूत, सुचित्रा पिल्लई, कृत्तिका देसाई
कब: 11 दिसंबर
प्लेटफार्म: आल्ट बालाजी और जी5
‘हू’ज यॉर डेडी 2’
यह सीरीज हू’ज यॉर डेडी आल्ट बालाजी पर कुछ ही दिन पहले आयी थी। यह सीरीज रिटायर फौजी (राहुल देव) और उनके जवान बेटे की कहानी है। इस सीरीज के पहले पार्ट में हल्की-फुल्की कॉमेडी थी।
कलाकार: राहुल देव, हर्ष बेनीवाल, निखिल भांबरी
कब: जल्द ही
प्लेटफार्म: आल्ट बालाजी और जी5
‘पौरषपुर’
साल के इस आखिरी महीने में आल्ट बालाजी ने अपनी चर्चित सीरीज पौरषपुर रिलीज करने का फैंसला किया है। इस सीरीज में अन्नु कपूर के साथ और कई बडे कलाकार देखे जा सकते हैं।
कलाकार: अन्नु कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंधे, पालोमी दास
कब: 29 दिसंबर
प्लेटफार्म: आल्ट बालाजी और जी5