इंडियन आर्मी और उसके शोर्य को लेकर हिन्दी की बहुत सारी सीरीज बनी हैं। यह बात अलग है कि उनमें कुछ बहुत ही ज़्यादा हिट रहीं तो कुछ एवरेज ही रहीं। आर्मी को लेकर बीते साल भी बहुत सारी सीरीज रिलीज हुईं। इस साल भी आर्मी पर आधारित यह तीन सीरीज जी5 पर रिलीज होने वाली हैं।
‘जीत की ज़िद’
जीत की ज़िद आर्मी के एक ऐसे ऑफिसर पर आधारित हैं ट्रेनिंग लेने के कुछ ही दिन जिसकी दोनों टांगे टूट जाती हैं। वह टांगों से अपाहिज़ हो जाता है। उस ऑफिसर को अपनी टांगों से ज़्यादा इस बात का मलाल होता है कि उसने जिस काम के लिए ट्रेनिंग ली थी। उसे पूरा नहीं कर पा रहा है। वह अपनी टांगे फिर से सही करने के लिए संघर्ष कर रहा है। उसके के लिए लड़ रहा है। वह एक दिन अपनी ज़िद के कारण वो कर दिखाता है जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था। संघर्ष करने वाले आर्मी के उस ऑफिसर का किरदार अमित साध ने निभाया है।
कब: 21 जनवरी
‘दा टेस्ट केस’ 2
दा टेस्ट का केस का दूसरा भाग आने वाला है। यह सीरीज एक महिला आर्मी ऑफिसर की कहानी है जिसे महिला होने के नाते कम आंका जाता है। यह ऑफिसर महिला साबित कर देती है कि अगर देश सेवा का जज़्बा हो तो फिर महिला पुरूष कोई मायने नहीं रखता।
कब: जल्द ही
‘कोड एम’ 2
यह एक ऐसी आर्मी ऑफिसर की कहानी है जो आर्मी में होने वाले कोर्टमार्शल की इंकवायरी करती है। यह लेड़ी ऑफिसर बहुत ही निर्भीक तरीके से आर्मी में होने वाले कोर्टमार्शल में एक वकील की भूमिका निभाती है और बहुत ही पार्दशिता से केस को देखती है और लोगों को इंसाफ दिलाती है।
कब: जल्द ही